Today is the birth anniversary of late actor Irrfan Khan. Remembering him on this occasion, his son Babil Khan has written a very emotional message. Today, on his 54th birthday, remembering him, Babil has shared a video in which mother Sutapa and brother Ayan are also there. Babil has told through this post that Irrfan Khan did not believe in celebrating the birthday.
दिवंगत अभिनेता इरफान खान की आज बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनके बेटे बाबिल खान ने बहुत ही इमोशनल मैसेज लिखा है. आज पिता के 54वें बर्थडे पर उन्हें याद करते हुए बाबिल ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें मां सुतापा और भाई अयान भी हैं. इस पोस्ट के जरिए बाबिल ने बताया है कि इरफान खान बर्थडे सेलिब्रेट करने में यकीन नहीं रखते थे.
#Irrfankhan #Birthanniversary #Babilkhan